
देवघर रोहिणी–नावाडीह रेलवे फाटक पर बड़ा हादसा, ट्रक व बाइक से टकराया रेल इंजन, यात्री बाल-बाल बचे
#देवघर : जिले के रोहिणी–नावाडीह रेलवे फाटक के पास शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जसीडीह से आसनसोल की ओर जा रहे एक रेल इंजन की टक्कर रेलवे फाटक पर मौजूद एक ट्रक और दो मोटरसाइकिलों से हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई और देवघर–गिरिडीह मुख्य सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय रेलवे फाटक के पास सड़क पर ट्रक और बाइक खड़े थे। इसी दौरान ट्रेन के पहुंचते ही रेल इंजन से टक्कर हो गई। हादसे में दो मोटरसाइकिलें ट्रक के नीचे दब गईं, जबकि ट्रक और रेल इंजन को भी नुकसान पहुंचा है। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और रेलवे विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई है। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने और सड़क पर यातायात बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। रेलवे और स्थानीय प्रशासन द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।