नानपारा में सड़क सुरक्षा माह के तहत ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण
नानपारा बहराइच। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (01–31 जनवरी 2026) के तहत नानपारा तहसील में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण किया गया। उप जिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी के नेतृत्व में एनएच-927 व एनएच-730 पर दुर्घटना संभावित स्थलों की समीक्षा की गई।
निरीक्षण के दौरान दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए रोड मैप तैयार करने, विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने, साइनेज, रंबल स्ट्रिप, स्पीड ब्रेकर व प्रकाश व्यवस्था बढ़ाने जैसे उपायों पर चर्चा हुई।
अधिकारियों ने वाहन चालकों को हेलमेट, सीट बेल्ट, गति सीमा पालन व नशे में वाहन न चलाने के प्रति जागरूक किया। अभियान आगे भी जारी रहेगा।