
आकोली मां चैहर माता जी का जन्मोत्सव
श्रद्धा और आस्था के साथ होगा भव्य आयोजन
आकोली/चितलवाना (दलपतसिंह भायल )
आकोली खिरोड़ी स्थित मां चैहर माता जी के पावन धाम में कल दिनांक 23 जनवरी को माता जी का जन्मोत्सव पूरे श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्मदिवस के अवसर पर विशेष धार्मिक अनुष्ठान एवं भव्य आयोजन किए जाएंगे।
मां चैहर माता जी का यह मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है। यहां प्रतिवर्ष जन्मोत्सव के साथ-साथ माघ मास की उजाला पक्ष की बीज, अष्टमी व तेरस को विशाल मेले का आयोजन होता है। इस अवसर पर राजस्थान सहित अन्य राज्यों तथा बाहर से भी हजारों श्रद्धालु माता जी के दर्शन हेतु पहुंचते हैं। श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं और माता जी की कृपा से उनकी मन्नतें पूर्ण होने की मान्यता है।
यह पवित्र धाम राजस्थान के जालौर जिले के चितलवाना क्षेत्र के आकोली गांव में स्थित है, जो गुजरात एवं पाकिस्तान सीमा से सटा हुआ है। यह स्थान हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना हुआ है।
सदियों पुरानी सेवा परंपरा
मां चैहर माता जी की सेवा देवासी समाज के भागरा परिवार द्वारा सदियों से की जा रही है। मान्यता है कि करीब 10 वर्ष पूर्व युवा भगत जालाराम देवासी को माता जी ने स्वप्न में दर्शन देकर विशेष संस्कार प्रदान किया, जिसके बाद वे आज पूरे देश में जालजी भोपाजी के नाम से प्रसिद्ध हुए। माता जी के आशीर्वाद से उन्होंने न केवल श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन दिया, बल्कि आकोली गांव की पहचान भी देशभर में स्थापित की।
जालजी भोपाजी का कहना है—
“हम कुछ नहीं हैं, जो कुछ भी है वह सब माता जी की कृपा है। हम तो केवल आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करते हैं और उन्हें धर्म व पुण्य के मार्ग पर चलने का मार्गदर्शन देते हैं। 24 घंटे माता जी के आदेश से ही लोगों की सेवा और सहायता करते हैं।”
मां के भक्तों द्वारा निरंतर सेवा
मां चैहर माता जी के धाम में सेवाभाव से कार्य करने वाले भक्त गार्ड की तरह माता जी की सेवा में समर्पित रहते हैं।
धाम से जुड़े प्रमुख सेवकों में—
सेवक राणाराम जैलातरा, जालम सिंह मसराराम देवासी, मनोज भाई, लशुजी पुरोहित, दिनेश, सुजान, कोजाराम, मांगीलाल, पूरन सिंह,दलपतसिंह भायल, जनकसिंह,कालु प्रजापति, बुधाराम, चैनाराम, दलपत सिंह पुरोहित, हेमाराम जी, छोगाराम चौधरी, विक्रम सिंह, गोपाल सिंह, मगाराम, गणपत बिश्नोई, स्वरूप सिंह, उदाराम, भगवानाराम, बेचारा राम देवासी, हपाराम, सोनाराम जी सहित समस्त भक्तगण एवं आकोली, खिरोड़ी, एमकेजी गांव के सभी ग्रामवासी शामिल हैं।
धाम का पूरा नाम
मां चैहर गोगा वीर वांकल धाम, आकोली, चितलवाना, जालौर (राजस्थान)
कल होने वाले जन्मोत्सव को लेकर क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।