
पीएम श्री विद्यालयों के विद्यार्थियों का एक्सपोजर विजिट शुरू
शाहजहांपुर।
जनपद के बेसिक पीएम श्री विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए आयोजित एक्सपोजर विजिट का शुभारंभ बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव एवं महापौर अर्चना वर्मा ने राजकीय इंटर कॉलेज के क्रीड़ास्थल, खिरनीबाग से हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक हरवंश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता, वित्त एवं लेखाधिकारी उमेश शुक्ला सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
एक्सपोजर विजिट के अंतर्गत पीएम श्री विद्यालय लक्ष्मीपुर, धन्यौरा, सिमरिया, चक उदन, बरेंडा, भडेरी, सेहरामऊ, रक्सा, पुवायां-1, लालपुर आजादपुर, मोहनपुर, रोजा बल्लियां, मथाना एवं परशुरामपुर से चयनित 5-5 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को गन्ने की नई प्रजातियों के विकास की प्रक्रिया तथा प्रचलित किस्मों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में वैज्ञानिक डॉ. मनीष मोहन ने गन्ने की लोकप्रिय प्रजाति 238 में लगने वाली लाल सड़ांध बीमारी के बारे में बताया, जिसके कारण किसानों द्वारा इसका उत्पादन कम किया गया है। विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए वैज्ञानिक डॉ. अर्चना ने गन्ने को नकदी फसल कहे जाने के कारणों को स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि प्रयोगशाला में गन्ने के उत्पादन के लिए सूर्य प्रकाश के स्थान पर उपयुक्त कृत्रिम प्रकाश (फ्लक्स) का उपयोग किया जाता है, ताकि प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया सुचारु रूप से संपन्न हो सके। साथ ही उन्होंने कोयंबटूर (तमिलनाडु) स्थित राष्ट्रीय गन्ना शोध संस्थान के बारे में भी जानकारी दी।
रिसर्च एसोसिएट श्याम मिश्रा ने गुड़ और शक्कर के गुणों के अंतर को समझाया, जबकि वैज्ञानिक डॉ. मनमोहन सिंह ने गुड़ के पाउडर एवं लिक्विड फॉर्म के उपयोग पर प्रकाश डाला। इसके बाद विद्यार्थियों ने छावनी स्थित शहीद संग्रहालय का भ्रमण कर 1857 के स्वतंत्रता संग्राम एवं क्रांतिकारी आंदोलनों के बारे में जानकारी प्राप्त की। शहीद उद्यान में बच्चों ने पार्क में लगे झूलों का आनंद भी लिया।
भ्रमण के दौरान पीएम श्री विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं पारुल मौर्य, रश्मि त्रिपाठी, अशफाक अली, सोनाली, रामआसरे वर्मा, बसंत कुमार, नीरज शुक्ला, सायमा खान, विजेंद्र सिंह, ओंकार वर्मा, अंशु गुप्ता, श्याम प्रताप सिंह, रूबी मिश्र, सुभाष चंद्र, गजेंद्रपाल सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। एक्सपोजर विजिट के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) रोहित सिंह द्वारा की गई।