logo

ग्राम टीहर इस इस वक्त की बड़ी खबर प्रकाशित -


एक बहुत ही घिनौनी घटना -

📍घटना स्थल - ग्राम व पोस्ट टीहर
थाना - रामपुरा
जिला - जालौन
राज्य - उत्तर प्रदेश

राठौर समाज की घटना

पिताजी - संतराम राठौर ( जो की दिमाक से डिस्टर्ब है )

माताजी- सुखदेवी ( जो की गूंगी बहरी है )

लड़की की माँ मायके मैं थी, पिता मजदूरी गाँव मैं ही करता है, सुबह निकल जाता है रात को आता है। इनकी पुत्री जिसका नाम पूजा ( जो की काल्पनिक है ) इसकी उम्र लगभग 10 वर्ष है, मोहले के रहने वाले ज्ञानेंद्र दीक्षित S/O विजय शंकर दीक्षित , जिनका कार्य सरकारी ठेकेदारी का है।

घटना का पूर्ण विवरण -

बच्ची को कई दिनों से ब्लडिंग हो रही थी उसके पूरे शरीर में सूजन आ गई है,बच्ची आज सुबह बेहोश होकर गिर गई जब लड़की के पिता ने किसी नजदीकी डॉक्टर को दिखवाया, जब ने होश में आने पर बताया, की ज्ञानेंद्र दीक्षित ने हमारे साथ गलत काम किया है ऐसा उसने कई बार किया है, बच्ची के पिता उसको थाने लेकर गये तो बच्ची ने पूँछताछ के द्वारान C/O साहब के सामने सारा घटना की जानकारी दी, ज्ञानेन्द्र के पिता विजय शंकर दीक्षित लड़की पर और लड़की के पिता पर केस बापिस करने का दवाव बना रहे है, और तरह तरह की धमकी दे रहे हैं जिससे बच्ची और उसके पिता को जान का खतरा है लड़की के पिता आर्थिक रूप से कमजोर हैं जिस घर मैं रहते है पूरी तरह टूटा फूटा है जिसमे कोई भी आ जा सकता हैं। लड़के का पिता वहाँ बार बार जाता है दवाव बनाने की कोसिस कर रहा है. प्रशासन से अनुरोध हैं की बच्ची और उसके पिता को सुरक्षा प्रदान की जाये एव आवश्यक कार्यवाही की जाए, और प्रशासन से निवेदन है की बच्ची को अच्छे से अच्छा उपचार दिलाया जाये जिससे उसकी जान बच सके!

शिव नारायण साहू समाजसेवी सुढार मीडिया प्रभारी जिला साहू समाज के द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है।

4
200 views