
प्रखंड स्तरीय निपुण 3.0 टीएलएम मेला
हिलसा प्रखंड संसाधन केंद्र में बुधवार को प्रखंड स्तरीय निपुण 3.0 टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ जिला ब्रांड एंबेसडर सह समाजसेवी डॉ.आशुतोष कुमार मानव, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी ब्रजेश कुमार मौर्य और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नितेश कुमार रंजन सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। टीएलएम मेला में सभी संकुल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हिंदी भाषा में 12, अंग्रेजी में 13, पर्यावरण में 18 और गणित में 16 समेत 59 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इन प्रतिभागियों के द्वारा प्रदर्शित टीएलएम एवं विद्यालय में उनका शैक्षणिक उपयोग का सुक्ष्मता से निर्णायक मंडल द्वारा अवलोकन करते हुए प्रखंड स्तरीय मानक संचालन प्रक्रिया(SOP) प्रारूप के अनुसार अलग-अलग विषयों में सर्वोत्कृष्ट टीएलएम का चयन किया। गहन मूल्यांकन के उपरांत भाषा हिंदी विषय में प्राथमिक विद्यालय मनपुरवा के प्रधान शिक्षक अजीत कुमार सिंह, पर्यावरण सामाजिक विज्ञान में प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर की शिक्षिका आरती शर्मा,अंग्रेजी में उ.म.वि. रेडी़ की शिक्षिका रश्मि राज और गणित में एनपीएस महेशपुरडीह की शिक्षिका श्वेता कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता सभी शिक्षक प्रतिभागी 28 जनवरी को जिला स्तरीय निपुण 3.0 टीएलएम प्रतियोगिता में भाग लेंगे। सभी विजेता शिक्षक प्रतिभागियों को समाजसेवी डॉ. आशुतोष कुमार मानव, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।