logo

मानव कौशल विकास एसोसिएशन संस्था द्वारा शक्ति जिले के ग्राम पंचायत अमलडीहा और लटैंसरा में ग्रामीण महिलाओं के साथ समृद्धि कार्ड पर बैठक

भारत सरकार द्वारा पंजीकृत पंजीकृत एन जी ओ मानव कौशल विकास एसोसिएशन संस्था द्वारा आज दिनांक 22.01.26 दिन गुरुवार को दोपहर 04 00 बजे और शाम 05:00 बजे शक्ति जिले के ग्राम पंचायत अमलडीहा और लटैंसरा में ग्रामीण महिलाओं के साथ समृद्धि कार्ड पर बैठक हुई। जिसमे आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत संस्था द्वारा ट्रेनिंग प्रदान कर रोज़गार मुहैया कराया जाएगा और दैनिक उपयोगी वस्तुएं सब्सिडी पर मिलेगी। साथ साथ संस्था की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा। महिलाओं द्वारा जल्द ही कार्य प्रारंभ करने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर रायगढ़ जिला प्रभारी चित्रसेन चौहान, सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला प्रभारी खुशी राम पटेल, लेटेसरा कार्यकर्ता, कमला पटेल, आनंदमती सिदार और दोनों गांव की महिलाएं उपस्थित रहीं।

15
396 views