logo

विधायक आपके द्वार” बना जनता की आवाज़ — उम्मीद, भरोसा और हक़ की लड़ाई का मंच


गायघाट (मुजफ्फरपुर) ।

गायघाट प्रखंड में विधायक कोमल सिंह द्वारा शुरू किया गया “विधायक आपके द्वार” जनसुनवाई अभियान अब सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि गांव-गरीबों की आवाज़ का मंच बन चुका है। गुरुवार को कांटा पिरौछा उत्तरी, कांटा पिरौछा दक्षिणी और सुस्ता पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण आंखों में उम्मीद और दिल में भरोसा लेकर पहुंचे। किसी को राशन कार्ड चाहिए था ताकि घर का चूल्हा जले, तो किसी को जॉब कार्ड ताकि रोज़ी-रोटी मिले। 265 लोगों ने राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया, 187 ने मनरेगा जॉब कार्ड, 149 ने लेबर कार्ड और 52 परिवारों ने शौचालय निर्माण की मांग रखी।
पांच वार्डों में नल-जल योजना बंद रहने की शिकायतों ने साफ कर दिया कि विकास की राह में अभी भी रुकावटें हैं। जमीन विवाद और बिजली विभाग से जुड़ी समस्याएं भी लोगों ने खुलकर रखीं।
बीडीओ डॉ. संजय कुमार राय ने कहा कि कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि शौचालय से जुड़े आवेदनों की जांच के लिए कर्मियों को ज़िम्मेदारी दी गई है।
उन्होंने बताया कि अगला जनसुनवाई शिविर 24 जनवरी को लदौर, बलौर निधि और बरूआरी पंचायत के लिए लगेगा।
जानकारी हो कि विधायक कोमल सिंह का यह अभियान 30 जनवरी तक पंचायत-पंचायत चलेगा। ग्रामीणों का कहना है “पहली बार लगा कि हमारी सरकार हमारी बात सुन रही है।”यही लोकतंत्र की असली तस्वीर है जब सत्ता जनता के दरवाज़े पर आती है।

51
1551 views