logo

सिंगरौली की खुशी श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया बार काउंसिल परीक्षा में हासिल की सफलता।।

सिंगरौली की खुशी श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया बार काउंसिल परीक्षा में हासिल की सफलता।।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

✍️ राम कुमार गुप्ता सिंगरौली न्यूज

HS-NEWS/सिंगरौली/मोरवा:- सिंगरौली जिले की होनहार बेटी खुशी श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया बार काउंसिल परीक्षा 2025 को प्रथम प्रयास में ही उत्कृष्ट अंकों के साथ उत्तीर्ण कर जिले का नाम रोशन किया है। खुशी, सिंगरौली में संचालित श्री साईं शैल मंगलम महाविद्यालय के निदेशक गोपाल श्रीवास्तव एवं प्रशासिका व सहायक प्राध्यापिका अनुपमा श्रीवास्तव की सुपुत्री हैं।

खुशी की प्रारंभिक शिक्षा सिंगरौली स्थित क्राइस्ट ज्योति स्कूल से हुई। इसके पश्चात उन्होंने 10वीं उत्तीर्ण करने के बाद कॉमर्स संकाय से 12वीं की शिक्षा डीएवी स्कूल, दुद्धिचुआ से पूर्ण की। आगे की उच्च शिक्षा हेतु उन्होंने जगन्नाथ विश्वविद्यालय, जयपुर से पाँच वर्षीय बीबीए एलएलबी पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूर्ण किया।

ऑल इंडिया बार काउंसिल की कठिन परीक्षा में प्रथम प्रयास में मिली इस सफलता से उनके परिवारजनों, शिक्षकों एवं मित्रों में अत्यंत हर्ष का माहौल है। सभी ने खुशी को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।
वर्तमान में खुशी श्रीवास्तव प्रयागराज उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट उदय चंदानी के मार्गदर्शन में वकालत का कार्य कर रही हैं तथा साथ ही न्यायिक सेवा परीक्षा की तैयारी भी कर रही हैं।

खुशी की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी पुत्री की सफलता पूरे परिवार के लिए गौरव का विषय है।

2
13 views