logo

लायंस क्लब कोटा ने जे़डीबी कॉलेज में 51 छात्राओं को निःशुल्क चश्मे वितरित किए।

कोटा। लायंस क्लब कोटा द्वारा जे़डीबी कॉलेज (राजकीय कन्या कला महाविद्यालय) परिसर में निःशुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत पूर्व में आयोजित निशुल्क नेत्र जांच शिविर में चयनित 51 छात्राओं को चश्मे प्रदान किए गए।
क्लब अध्यक्ष सोनल नंदवाना ने बताया कि क्लब की ओर छात्राओं की आंखों की जांच कर उन्हें आवश्यकतानुसार चश्मे उपलब्ध कराए गए, जिससे उनके अध्ययन एवं दैनिक जीवन में सुविधा मिल सके।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष राम मदनानी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में क्लब पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सहयोग रहा। कॉलेज प्रशासन ने भी इस पहल के लिए लायंस क्लब का आभार व्यक्त किया।

5
103 views