logo

पावन मांगलिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन पाली में

पाली (राजस्थान) में श्री बनी ठनी बायोरसा माताजी धाम, रामदेव रोड पर दो दिवसीय भव्य मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 19 एवं 20 जनवरी 2026 को किया जा रहा है। इस धार्मिक आयोजन में माताजी के उपासकों, कलाकारों और श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रहेगी।
🔴 प्रथम दिवस – सोमवार, 19 जनवरी 2026
🚩 वरघोड़ा एवं कलश यात्रा
समय: प्रातः 9:00 बजे
प्रारंभ: लक्ष्मीनगर उद्यान से
गंतव्य: श्री बनी ठनी बायोरसा माताजी धाम, रामदेव रोड, पाली
इस पावन यात्रा का नेतृत्व करेंगी –
दीपिका भुआसा (मेलड़ी मां उपासक, जाड़ा नगर, सुमेरपुर) एवं
सुनिता कंवर जी (उपासक, जसोल राणी भटियाणी माताजी)
🌼 हल्दी व मेहंदी एवं विशाल स्नेह मिलन
समय: रात्रि 8:15 बजे से
स्थान: मंदिर प्रांगण, पाली
इस अवसर पर विशेष प्रस्तुति देंगे –
राजस्थानी सुपरस्टार डांसर एवं ईशकी कलाकार – ललितसिंह जाडन (पाली)
🔵 द्वितीय दिवस – मंगलवार, 20 जनवरी 2026
🔱 महाप्रसादी
समय: प्रातः 11:00 बजे से
स्थान: मालियों की बगीची, रामदेव रोड, पाली
🎶 विशाल भजन संध्या
समय: रात्रि 8:15 बजे से
स्थान: मालियों की बगीची, रामदेव रोड, पाली
इस भव्य भजन संध्या में देश के प्रसिद्ध भजन कलाकार प्रस्तुति देंगे –
ओम भारती, दिव्या वैष्णव, महावीर सांखला, माइंडब्लो मनवला, शम्भू राणा, महाराज मनवला एवं युवराज आदिवान
🙏 विशेष उपस्थिति
कार्यक्रम में विशेष रूप से पधारेंगे –
ओमप्रकाश आचार्य (राष्ट्रीय मंच शिरोमणि)
🌺 आयोजन
यह संपूर्ण आयोजन श्री सिद्धि सिद्धि साधन जोधपुर – ओम भारती गोस्वामी के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

0
57 views