logo

बेमेतरा नगर पंचायत CMO की मनमानी: पत्रकारों पर धमकी, FIR और भ्रष्टाचार छिपाने का आरोप, जिला पत्रकारों ने SSP से जांच की मांग की

बेमेतरा/छत्तीसगढ़ 22 जनवरी 2026

जिला बेमेतरा के समस्त पत्रकारों (प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) केशवराम साहू (देवकर) की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाते हुए SSP से निष्पक्ष जांच और पत्रकार सुरक्षा की मांग की है।

निर्माण कार्यों में व्याप्त भ्रष्टाचार उजागर करने पर CMO द्वारा पत्रकारों के साथ अमर्यादित व्यवहार, धमकी और दुर्भावनापूर्ण FIR दर्ज कराने का आरोप लगाया गया है।अभद्रता और धमकियां: पत्रकारों का कहना है कि जब वे CMO से जानकारी लेने या पक्ष जानने पहुंचते हैं, तो वे "जो छापना है छाप दो" या "चुनाव लड़ लो" जैसी टिप्पणियां कर उकसाते हैं।

कार्यालय में CCTV को 'म्यूट वॉयस मोड' पर चलाया जाता है, ताकि केवल वीडियो रिकॉर्ड हो और ऑडियो साक्ष्य न बचे—इसे पत्रकारों को फंसाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।गौरव पथ नाली निर्माण में अनियमितता: देवकर के गौरव पथ पर RCC नाली के निर्माण में अनियमितताओं की शिकायत पर जांच टीम गठित हुई थी, जो लंबित है। फिर भी CMO ने मेजरमेंट कर भुगतान प्रक्रिया शुरू कर दी।

जब पत्रकारों ने जानकारी मांगी, तो CMO ने इनकार कर स्थानीय चौकी में उनके खिलाफ FIR दर्ज करा दी।SSP को दिए ज्ञापन में पत्रकारों ने कहा, "प्रेस लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना हमारा संवैधानिक दायित्व है। CMO का तानाशाही रवैया प्रेस स्वतंत्रता पर हमला है और विकास कार्यों में बाधक।

"मांगें:CMO की कार्यप्रणाली की निष्पक्ष जांच।पत्रकारों के खिलाफ दर्ज FIR रद्द और सुरक्षा सुनिश्चित।अधिकारी के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई व स्थानांतरण।पत्रकार संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी न हुईं, तो आंदोलन तेज होगा। SSP ने आश्वासन दिया कि मामला संज्ञान में है।

15
3355 views