logo

किच्छा में 11 दिन पुराने दिनेश हत्याकांड का खुलासा, बाइक लूट के लिए मफलर से गला घोंटकर की थी हत्या #upendrasingh

किच्छा थाना क्षेत्र में 11 दिन पहले हुए दिनेश हत्याकांड का पुलिस ने सफल खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने युवक की नई बाइक लूटने के इरादे से पहले उसे शराब पिलाई और फिर मफलर से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 11 जनवरी को किच्छा थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था। बाद में शव की शिनाख्त बरेली जनपद के मेथी नवदिया निवासी दिनेश कुमार पुत्र रूपलाल के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि नौ जनवरी को दिनेश अपनी बहन को भोजीपुरा रेलवे स्टेशन छोड़ने गया था। इसके बाद वह अपनी बाइक से रुद्रपुर के लिए निकला था।
इसी दौरान भोजीपुरा में शराब की दुकान पर दिनेश की मुलाकात ग्राम रसूलपुर, शीशगढ़ बरेली निवासी विजय पाल और ग्राम सिरसा, मिलक रामपुर निवासी दीपक मौर्या से हुई। दोनों ने दिनेश से दोस्ती का नाटक किया और उसे अपने साथ भोजीपुरा से किच्छा तक चलने के लिए मना लिया। रास्ते में दिनेश की नई बाइक देखकर दोनों के मन में लालच आ गया और उन्होंने बाइक लूटने की योजना बना ली।
योजना के तहत आरोपियों ने किच्छा क्षेत्र में दिनेश को जमकर शराब पिलाई। इसके बाद विवाद किया और मौका पाकर मफलर से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी शव को सुनसान स्थान पर फेंककर फरार हो गए। मृतक की पहचान होने के बाद उसके भाई वीरेंद्र गंगवार ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लगभग 300 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, आरोपियों के स्केच तैयार कराए और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। बृहस्पतिवार को किच्छा पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से लूटी गई बाइक, हेलमेट और मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया गया है। घटना में प्रयुक्त मफलर को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
एसएसपी ने बताया कि हत्या के बाद आरोपियों ने दिनेश की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र में एक व्यक्ति को 20 हजार रुपये में बेच दिया था। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

0
0 views