
पीलीभीत: जानलेवा 'चाइनीज मांझे' की बिक्री पर रोक लगाने के लिए व्यापार मंडल ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्टर: अमित दीक्षित जिला ब्यूरो चीफ
पीलीभीत। शहर में प्रतिबंधित और जानलेवा सिंथेटिक मांझे (चाइनीज मांझे) की धड़ल्ले से हो रही बिक्री को लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने कड़ा रुख अपनाया है। संगठन के पदाधिकारियों ने आज पुलिस अधीक्षक (SP) से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा और इस अवैध कारोबार पर तत्काल पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की।
प्रमुख बिंदु और मांगें:
प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना: ज्ञापन में कहा गया है कि न्यायालय और प्रशासन द्वारा चाइनीज मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद, शहर के कई इलाकों में दुकानदार चोरी-छिपे और कुछ खुलेआम इसकी बिक्री कर रहे हैं।
जान-माल का खतरा: व्यापार मंडल ने चिंता जताई कि यह मांझा राहगीरों, विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों के लिए 'काल' साबित हो रहा है। आए दिन लोग इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं और कई मामलों में जान भी जा रही है।
पक्षियों पर प्रभाव: यह मांझा न केवल इंसानों बल्कि बेजुबान पक्षियों के लिए भी बेहद घातक है।
कठोर कार्रवाई की मांग: प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस से दुकानों और गोदामों पर सघन चेकिंग अभियान चलाने तथा अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने की अपील की है।
ज्ञापन देने वालों में शामिल प्रमुख सदस्य:
इस दौरान जिला अध्यक्ष अफरोज जिलानी, प्रांतीय नेता अनिल महेंद्रू, नगर अध्यक्ष रणवीर पाठक, सपना यादव, महामंत्री राशिद अंसारी, युवा जिला अध्यक्ष शैली शर्मा सहित नाहिद खान, तसनीम खान, अतुल जायसवाल, आशीष लोधी, नीरज श्रीवास्तव, अभिलाष गुप्ता और अन्य व्यापारी नेता उपस्थित रहे।