एलआईसी शाखा जालौन में निर्भीक पत्रकारिता का सम्मान, संजय पत्रकार हुए सम्मानित
जालौन स्थित एलआईसी शाखा कार्यालय में सच्ची, निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता को सम्मानित किया गया। पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य करने वाले संजय पत्रकार को एलआईसी शाखा के प्रबंधक आर.एन. गौतम द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एलआईसी शाखा प्रबंधक आर.एन. गौतम ने कहा कि संजय पत्रकार पूरी ईमानदारी, निष्पक्षता और जिम्मेदारी के साथ पत्रकारिता कर रहे हैं। उनकी लेखनी समाज की आवाज बनकर सामने आ रही है और जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाती है।
सम्मान प्राप्त करने पर संजय पत्रकार ने एलआईसी प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को और अधिक मजबूती व निडरता के साथ आगे बढ़ाने की प्रेरणा देगा।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने भी संजय पत्रकार के कार्यों की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस सम्मान समारोह से पत्रकारिता के मूल्यों को बढ़ावा मिलने की बात कही गई।