
सुरक्षा नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं में लाई जा सकती है,कमी
पानीपत, 22 जनवरी ( निर्मल सिंह )
राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण द्वारा गुरुवार को एसडी विद्या मंदिर सिटी स्कूल में सडक़ सुरक्षा विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सडक़ सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के निरीक्षक देवेंद्र कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई चित्रकलाओं की सराहना करते हुए कहा कि सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन करने से दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है और अनमोल जीवन को बचाया जा सकता है।
इस अवसर पर परिवहन उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार ने बच्चों को सडक़ सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना आवश्यक है, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य है, यातायात संकेतों का पालन करना सभी नागरिकों का कर्तव्य है तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग और तेज गति से वाहन चलाना जानलेवा साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि सडक़ सुरक्षा केवल नियमों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। यदि बच्चे आज से ही यातायात नियमों को समझकर अपनाते हैं, तो भविष्य में सडक़ दुर्घटनाओं में निश्चित रूप से कमी आएगी।
उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे स्वयं नियमों का पालन कर बच्चों के लिए उदाहरण बनें। हेलमेट, सीट बेल्ट, निर्धारित गति और यातायात संकेतों का पालन कर ही सुरक्षित समाज का निर्माण संभव है। इस मौके पर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत होने वाले विद्यार्थियों में दित्या ने प्रथम (कक्षा 8) सृष्टि ने द्वितीय (कक्षा 8) और गिरिशा ने तृतीय (कक्षा 8) स्थान प्राप्त किया।। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को ग्यारह सौ रुपए, जबकि द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पाँच सौ-पाँच सौ रुपये का प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया।
विद्यालय प्रबंधन ने इस आयोजन के लिए परिवहन विभाग का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों ने चित्रों द्वारा समाज को यह संदेश दिया कि सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन कर ही दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है और सुरक्षित भविष्य की ओर कदम बढ़ाया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार, रोहतास कुमार, प्रधानाचार्या डॉ. जैश्री गर्ग शिक्षकाएँ मिस नीरज और मिस कांता सहित विद्यालय के समस्त सहयोगी स्टाफ उपस्थित रहा।