logo

कोर्ट परिसर में नए उप डाकघर का विधिवत रूप से हुआ उद्घाटन



पानीपत ,22 जनवरी ( निर्मल सिंह )
शहरी विधायक प्रमोद कुमार विज और पंकज कुमार मीना (भारतीय डाक सेवाएँ) प्रवर अधीक्षक करनाल मण्डल करनाल के द्वारा वीरवार को संयुक्त रूप से कोर्ट परिसर पानीपत में खोले गए नए उप डाकघर का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। उद्धघाटन के समय जिला बार एशोसिएशन प्रधान सुरेंद्र ढुल भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर पंकज कुमार मीना ने बताया कि लघु सचिवालय में उप डाकघर की स्थापना में तहसील एवं कोर्ट परिसर में कार्यरत अधिवक्ताओं, कर्मचारियों एवं अधिकारियों को डाक सेवाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध होगा, जिसमे समय की बचत के साथ-साथ कायों में भी सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि डाकघर अब केवल व्यक्तिगत पत्राचार तक सीमित न रह कर अन्य मुविधाओं जैसे कि बैंकिंग, डाक जीवन बीमा, पासपोर्ट सेवा केंद्र, आधार नामांकन, संशोधन एवं अपडेट की सुविधा भी आम जन को उपलब्ध करा रहा है, जिससे नागरिकों को पासपोर्ट से संबंधित सेवाएं एक ही स्थान पर प्राप्त हो रही है व ग्राहक को अब अंबाला व चंडीगड जाने की जरूरत नहीं रहीं। डाकघर में आधार सेवाएं भी उपलब्ध हैं, जिनके अंतर्गत आधार नामांकन, संशोधन एवं अपडेट की सुविधा प्रदान की जा रही है।

उन्होंने बताया कि डाकघर के माध्यम से डी.एन.के. डाक निर्यात केंद्र की सेवाएं जिससे विदेशों में आर्टिकल भेजने की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दस्ताबेज एवं पार्सल भेजना अब और अधिक सरल हो गया है। उन्होंने बताया कि डाकघर बचत खातों से संबंधित समस्त सेवाएं जैसे खाता खोलना, जमा, निकासी एवं अन्य वित्तीय सेवाएं उपलब्ध हैं। इसके साथ ही डाक आर्टिकल बुकिंग पर ऑनलाइन भुगतान (ऑनलाइन पेमेंट) की सुविधा भी प्रदान की जा रही है, जिससे ग्राहको को नकद भुगतान की आवश्यकता नहीं रहेगी और प्रक्रिया अधिक पारदर्शी एवं सुविधाजनक होगी व स्पीड पोस्ट, पंजीकृत डाक, पार्सल, विदेश पार्सल, डाक जीवन बीमा एवं अन्य डाक सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी।

जिला बार एशोसिएशन प्रधान सुरेंद्र ढुल ने बताया कि इस डाकघर के सचिवालय में खुल जाने से वकीलों को बहुत फायदा होगा। वकील अपने पत्रों को भेजने के अलावा डाक विभाग की अन्य सेवाएं भी लें सकेगे। सुरेंद्र ढुल ने पंकज कुमार मीना, (भारतीय डाक सेवाएँ) प्रवर अधीक्षक डाकघर करनाल मंडल करनाल को बताया कि वो सचिवालय में डाक चौपाल का आयोजन करना चाहते है कि सभी वकीलों को डाक विभाग की सभी सकीमों की जानकारी मिल सके।

शहरी विधायक प्रमोद विज ने डाक विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह उप डाकघर क्षेत्रवासियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा तथा सरकारी सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाएगा। उद्घाटन समारोह में डाक विभाग से सहायक अधीक्षक डाकघर राजेश कुमार, डाकपाल संदीप कुमार एवं कर्मचारीगण सहित अन्य गण

0
221 views