logo

पुलभट्टा थाना क्षेत्र में हथियारबंद बदमाशों का तांडव, एक ही रात में लूट व चोरी की कई वारदात #upendrasingh

ऊधम सिंह नगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरा में मंगलवार रात हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में धावा बोलकर परिवार को दहशत में डाल दिया। ग्राम बरा निवासी नरेश प्रजापति के घर पर देर रात बदमाशों ने असलहों के बल पर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने घर में रखे 87 हजार रुपये नकद, आलमारी में रखे जेवरात, दो मोबाइल फोन लूट लिए। इसके अलावा बदमाशों ने नरेश प्रजापति की पत्नी प्रेमवती देवी के गले से भी गहने उतरवा लिए।
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने पूरे परिवार को एक कमरे में बंद कर बंधक बना दिया और मौके से फरार हो गए। लगभग बीस मिनट बाद परिवार के सदस्यों ने कमरे की खिड़की में लगे जाल को तोड़कर किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। इसके बाद पीड़ित नरेश प्रजापति ने देर रात पुलिस को घटना की सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बदमाशों का आतंक यहीं खत्म नहीं हुआ। बदमाश नरेश प्रजापति के घर के पास ही बुद्धि सेन के किराएदार के घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और घर को खंगालने के बाद वापस लौट गए। इसके साथ ही ग्राम बरी में शिव कुमार पाल के घर से एक बाइक चोरी कर बदमाश फरार हो गए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जा सके। वहीं फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

6
101 views