logo

खटीमा में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत बहुउद्देशीय शिविर, 1583 लोग हुए लाभान्वित #upendrasingh

खटीमा में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत बुधवार को विकास राजकीय इंटर कॉलेज बंडिया में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता एडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने की। इस दौरान विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ कुल 1583 लोगों को प्रदान किया गया।
शिविर में कुल 58 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 19 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, नगर पालिकाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी एवं दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता ने कहा कि “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम पूरे प्रदेश में संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य जनता की समस्याओं का समाधान उनके द्वार पर ही करना है, ताकि लोगों को अनावश्यक रूप से विभागों के चक्कर न लगाने पड़ें।
शिविर में कुल 24 विभागों के स्टॉल लगाए गए, जहां जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई, मरीजों को दवाइयां वितरित की गईं तथा एक्स-रे की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 509 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, जांच एवं टीकाकरण किया गया।
श्रम विभाग की ओर से 18 लोगों के श्रम कार्ड बनाए गए और 18 लाभार्थियों को टूल किट, कंबल एवं छाता वितरित किए गए। इसके अलावा 25 लोगों के आधार कार्ड अपडेट किए गए। शिक्षा विभाग की ओर से बालिकाओं की साइकिल चेक की गई तथा 115 बच्चों को पुस्तकें वितरित की गईं। समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न पेंशन योजनाओं के अंतर्गत 26 आवेदन पत्र भरवाए गए।
इस अवसर पर एसडीएम तुषार सैनी, तहसीलदार वीरेंद्र सजवाण, बीडीओ संजय गांधी, जितेंद्र राणा, भावना कुंवर, मो. रफीक, सतीश भट्ट, जिला पूर्ति अधिकारी विनोद चंद्र तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

1
67 views