logo

36वें सड़क सुरक्षा माह में ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज के विद्यार्थियों का नुक्कड़ नाटक, यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक #upendrasingh

36वें सड़क सुरक्षा माह के तहत एमपी चौक पर ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने संदेश दिया कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें, कार चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं, बाइक पर तीन सवारी न बैठाएं और नशे की हालत में कभी भी वाहन न चलाएं।
नुक्कड़ नाटक के जरिए यह बताया गया कि यातायात नियमों की अनदेखी करना न केवल खुद के लिए बल्कि दूसरों की जान के लिए भी खतरा बन सकता है। विद्यार्थियों ने प्रभावशाली अभिनय के माध्यम से लोगों को नियमों का पालन करने और सुरक्षित यातायात अपनाने के लिए प्रेरित किया।
मौके पर मौजूद एसपी स्वप्न किशोर सिंह ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नशे में वाहन चलाने से अक्सर गंभीर सड़क हादसे होते हैं। ऐसे में सभी को चाहिए कि वाहन चलाते समय नशे से पूरी तरह दूर रहें और जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं।
कोतवाल काशीपुर हरेंद्र चौधरी ने बताया कि ई-रिक्शा और टैंपो चालकों को अपने व्यवहार में सुधार लाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी सवारी का सामान वाहन में छूट जाता है तो उसकी तुरंत सूचना पुलिस को दें, ताकि सामान सुरक्षित रूप से संबंधित व्यक्ति तक पहुंचाया जा सके।
कार्यक्रम के दौरान सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों और सतर्कता बरतने की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर टीएसआई अरुण कुमार, एसआई सीपीयू रमेश कुमार, एसआई हेमचंद्र सुयाल, जसवंत सिंह, नितेश पांथरी, जितेंद्र सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

0
0 views