
प्रतिवेदन लेखन शोध कार्यशाला संपन्न
गढ़ी: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गढी में आई.एफ.आई.सी.प्रभागाध्यक्ष जय प्रकाश नागर उपाचार्य की अध्यक्षता एवं डाईट प्राचार्य देवेन्द्र पाटीदार के मुख्य आतिथ्य एवं वरिष्ठ व्याख्याता रेखा रोत , आलोक भट्ट ,अनिल कोठिया, पीयूष पण्डया, नंद किशोर भट्ट , प्रवीण पंड्या,प्रधानाचार्य शमीम कुरैशी बुनकर, मुख्य संदर्भ व्यक्ति डॉ मिथुन भट्ट प्राचार्य भारतीय विद्या भवन बांसवाड़ा , डॉ विशाल उपाध्याय प्राचार्य भारतीय विद्या मंदिर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बांसवाड़ा, डॉ भगीरथ शर्मा,उपाचार्य कमलेश कुमार जैन आंजना, राजकुमार भट्ट के विशिष्ट आतिथ्य में चार दिवसीय अनुसंधान कार्यशाला संपन्न हुई। जिले की शैक्षिक समस्याओं को लेकर अनुसंधानकर्ताओं ने विषयों के दत्त संकलन कर आंकड़ों को सारणियन किया गया, सारणियन के आधार पर आंकड़ों का विश्लेषण सांख्यिकी प्रविधियां के आधार पर किया गया, सांख्यिकी के संदर्भ में बारीकियों को शोधार्थियों द्वारा अपने शोध के प्रकरण के अनुसार सांख्यिकी का उपयोग कर दक्त विश्लेषण कर सार गर्भित निष्कर्ष निकाल कर प्रतिवेदन लेखन प्रस्तुत किया मुख्य अतिथि देवेन्द्र पाटीदार ने बताया कि इन अनुसंधानो का उपयोग विद्यालय स्तर पर शैक्षिक समस्याओं के समाधान हेतु अध्यापकों में शोध अभिवृत्ति का विकास करने हेतु किया जा सकता है ।इस अवसर पर अनुसंधानकर्ता डॉ मिलन शर्मा, जितेंद्र पण्ड्या, हेमांग दवे, किशोर उपाध्याय,रोहितेश आमलियार,सीमा कलाल,वीणा जोशी, नितेश पाटीदार, प्रदीप उपाध्याय,राजेंद्र शर्मा,नीरज पाठक, देवशंकर मेहता,दिक्षित दवे,शशिकांत सेवक, किशोर उपाध्याय,सुर्यकरण सोनी, धीरज पंचाल, ललित व्यास, आनंद शुक्ला, रामचंद्र सुथार, दिग्गज जोशी ने अपनी-अपनी शैक्षिक समस्या विषयक शोध पर विचार प्रस्तुत किये कार्यक्रम का संचालन डॉ सुभाष जोशी ने एवं आभार राजेंद्र शर्मा ने माना।