logo

पति को गोकशी में फंसाने की रची थी साजिश, प्रेमी गिरफ्तार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रिश्तों के धोखे, साजिश और कानून के गलत इस्तेमाल का एक अनोखा

पति को गोकशी में फंसाने की रची थी साजिश, प्रेमी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रिश्तों के धोखे, साजिश और कानून के गलत इस्तेमाल का एक अनोखा मामला सामने आया है. बताते चलें कि अमीनाबाद निवासी वासिफ की पत्नी अमीना खातून का लंबे समय से भोपाल के युवक से प्रेम संबंध चल रहा था, जिसका नाम आमान है. दोनों साल 2022 में इंस्टाग्राम के जरिए मिले थे. अमीना एएमयू से ग्रेजुएट है और आमान भोपाल से बीटेक किया है. इतना ही नहीं अमीना का पति वासिफ भी बीटेक है, लेकिन वह अमीनाबाद में अपने परिवार का 80 साल पुराना डायरी-स्टेशनरी का कारोबार संभाल रहा है. मगर अमीना और प्रेमी के रिश्ते के बीच उसका पति वासिफ सबसे बड़ी रुकावट बन रहा था.

इसी रुकावट को हटाने का अमीना और उसके प्रेमी आमान ने एक प्लान बनाया. बताते चलें कि दो महीने पहले वासिफ (अमीना का पति) की थार गाड़ी में गोमांस मिला था. जिसके बाद बजरंग दल ने पुलिस को सूचना दी और वासिफ को जेल हो गई. वह करीब एक महीने तक जेल में रहा. मगर अब जो जांच में खुलासा हुआ है वह बेहद हैरान कर देने वाला है. वासिफ की पत्नी अमीना ने थार की चाबी खुद अपने प्रेमी आमान को दी थी और उसी ने गाड़ी में गोमांस रखवाया था.

ये लोग यही तक नहीं रुके, दोनों ने 14 जनवरी को दूसरी साजिश रची. काकोरी में एक लोडर से गौमांस मिलने पर बवाल हुआ था. यह लोडर पोर्टर ऐप से बुक किया गया था, इसलिए ड्राइवर को छोड़ दिया गया. जांच में सामने आया कि वासिफ के मोबाइल नंबर से लोडर बुक किया गया था, लेकिन यह बुकिंग वासिफ ने नहीं बल्कि उसकी ही पत्नी अमीना ने चुपके से की थी. लोडर में रखे गत्तों के अंदर भोपाल से लाया गया करीब 12 किलो गोमांस था, जिसे प्रेमी आमान ने रखा था.

इन सब के बीच सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि आमान आराम से राहुल बनकर बजरंग दल टीम में घुस गया और उसकी सदस्यता तक ले ली. बता दें उसने दो हजार रुपये देकर सदस्यता ली और इंस्टाग्राम पर लखनऊ के एक बजरंग दल कार्यकर्ता से जुड़ गया. उसी राहुल नाम से उसने थार और लोडर दोनों मामलों में गोमांस की सूचना बजरंग दल को दी. 14 जनवरी को वह फर्जी आईडी पर लिए गए सिम कार्ड से लोडर ड्राइवर से बात कर रहा था. यह सिम रामेश्वर नाम की आईडी पर लिया गया था, जो 30 दिसंबर को एक्टिव हुआ और 14 जनवरी को बंद कर दिया गया.

जब पूरी साजिश सामने आई तो पुलिस अमीना को पकड़ने हाईकोर्ट परिसर पहुंच गई. इसी दौरान गिरफ्तारी के तरीके को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया. मामले में कार्रवाई करते हुए दो दरोगा और एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है. तीनों के खिलाफ दो एफआईआर भी दर्ज की गई हैं. लखनऊ पश्चिम पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने अमीना के प्रेमी आमान को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अमीना की भूमिका भी साफ हो चुकी है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी हिरासत में लिया जाएगा. यह पूरा मामला अब एक साजिश, झूठे आरोप और कानून के दुरुपयोग की मिसाल बनकर सामने आया है, जिसने एक परिवार की जिंदगी पूरी तरह उलट कर रख दी.

2
58 views