logo

PHC के बाहर मौत को दावत दे रही बिना फेंसिंग की डीपी, पूर्व में एक गाय की हो चुकी है मौत

PHC के बाहर मौत को दावत दे रही बिना फेंसिंग की डीपी, पूर्व में एक गाय की हो चुकी है मौत

झालावाड़ जिले के गंगधार कस्बे में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहाँ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) के ठीक बाहर स्थित बिजली की डीपी के चारों ओर तार फेंसिंग नहीं होने से हर समय खतरे का साया बना रहता है। विभाग की इस अनदेखी के कारण पूर्व में करंट की चपेट में आने से एक गाय की मौत भी हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद जिम्मेदार गहरी नींद में सोए हैं।

ग्रामीणों में आक्रोश: 'कई बार दी चेतावनी, नहीं हुई सुनवाई'
ग्रामीणों ने बताया कि अस्पताल परिसर के बाहर होने के कारण यहाँ मरीजों और उनके परिजनों की लगातार आवाजाही बनी रहती है। डीपी के तार खुले पड़े हैं और सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार विभागीय अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया है, लेकिन अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।
अधिकारियों का तर्क: सिविल विभाग को लिखा है पत्र
मामले की गंभीरता को लेकर जब बिजली विभाग के जेईएन (JEN) से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि— "डीपी की फेंसिंग का कार्य सिविल विंग के अंतर्गत आता है। हमने उन्हें पत्र लिखकर अवगत करा दिया है। जल्द ही यहाँ फेंसिंग का कार्य करवा दिया जाएगा।"

54
1401 views