logo

अवैध शराब जब्ती मामला 3 आरोपी गिरफ्तार, फरेडी फंटा नाकाबंदी में बड़ा खुलासा।

प्रतापगढ़, 22 जनवरी 2026 जिले की अरनोद थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के मामले में तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 1 जनवरी को फरेडी फंटा पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने 44 कार्टन देसी शराब और एक बलेनो कार जब्त की थी, लेकिन चालक तब फरार हो गया था। अब जांच में सभी आरोपी पकड़े गए हैं।पुलिस अधीक्षक बी आदित्य के निर्देश पर अतिरिक्त एसपी गजेंद्रसिंह जोधा और डीएसपी चंद्रशेखर पालीवाल के मार्गदर्शन में तत्कालीन थानाधिकारी शंभुसिंह झाला की टीम ने यह कार्रवाई की। फरार चालक प्रताप सिंह राजपूत और उसका साथी चंद्रपाल सिंह शक्तावत राजपूत दोनों कोटड़ी, प्रतापगढ़ निवासी, को पहले गिरफ्तार किया गया था।पूछताछ से पता चला कि शराब सुहागपुरा के ठेके से लाई गई थी। इसके बाद शराब सप्लायर कृष्णपाल सिंह शक्तावत राजपूत , कोटड़ी निवासी को भी दबोच लिया गया।

6
90 views