
संस्कारों से ही मिलती है सफलता - मंजीत धर्मपाल चौधरी
*ई पी स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों ने अपनी पॉकेट मनी से बांटी जर्सियां।*
*संस्कारों से ही मिलती है सफलता- मंजीत धर्मपाल चौधरी।*
खैरथल / हीरालाल भूरानी
एक बार फिर ई.पी. विद्यालय के विद्यार्थियों ने विद्यार्थियों को गर्म ऊनी जर्सीया बांटी। महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मातोर एवं राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय मातोर में सभी 343 विद्यार्थियों को गर्म ऊनी जर्सियां वितरित की गयी। कार्यक्रम में पूर्व विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी जी, मुंडावर प्रधान महेश गुप्ता, नगरपालिका उप चेयरमैन उदय सिंह जोरिया, सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र चौधरी, उदय राम चौधरी, पेहल सरपंच मुकेश चौधरी, नंगली सरपंच धर्मेंद्र चौधरी, जितेंद्र चौधरी मातोर उपसरपंच लखन, व समस्त ग्रामवासी एंव ई.पी. स्कूल की तरफ से निदेशक आजाद चौधरी, गिरीश त्यागी जी, कॉर्डिनेटर पूजा बरसानी एवं क्लास मॉनिटर मौजूद थे। विद्यालय में उपस्थित सभी 343 विद्यार्थियों को गर्म ऊनी जर्सियां बांटी गई। विद्यार्थी इन जर्सियो को प्राप्त कर बहुत खुश नजर आए।
पूर्व विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी जी ने बताया की ई.पी. विद्यालय के नन्हें मुन्ने बच्चों ने अपनी पॉकिट मनी से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने छोटे बड़े भाई बहिनों को गिफ्ट के रूप में स्वेटर बांटे हैं। उनका यह कार्य बड़ा ही प्रशंसनीय है। हम सब को भी ई.पी. विद्यार्थियों से कुछ सीख लेनी चाहिए कि छोटी सी बचत से हम अपने दूसरे साथियों की मदद कर सकते हैं और छोटी सी उम्र में सेवाभाव का यह कार्य बड़ा ही काबिले तारीफ है। ऐसे ही संस्कारों से जीवन में सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। वो स्कूल भी धन्यवाद के पात्र है जहां इस प्रकार के संस्कार दिए जा रहे है। मैं विशेष रूप से आजाद चौधरी जी को धन्यवाद देता हूँ, जो इन बच्चों को ऐसे नवाचार सिखाने का भी यह कार्य कर रहे है।
विद्यालय निदेशक आजाद चौधरी ने बताया कि ई.पी. विद्यार्थियों ने आज 343 स्वेटर बांटे। हमें यह कार्य करने में बड़ी खुशी मिलती है। आज के इस युग में हमारे संस्कार ही है, जो हमे आगे बढ़ाते हैं। हमेशा इस कार्य को चलाए रखने में और भी अच्छा करने के लिए हम प्रयासरत रहेंगे और यही वजह है कि ई.पी. के विधार्थी हर वर्ष IIT, NEET में सेलेक्शन देते हैं व डॉक्टर, इंजीनियर व सीए बनाते हैं।
आज के इस कार्यक्रम का संचालन स्कूल के उप प्रधानाचार्य करणसिंह ने किया। महात्मा गांधी प्रधानाचार्य अजय यादव जी के साथ में पुरेंद्र चौधरी जी व अन्य समस्त स्टाफ व प्रभु पंच, हरपाल, अशोक कटारिया, अमरु खान, नूर दीन, सहीराम यादव, रामनिवास शिवलाल प्रभाती लाल कृष्ण चौधरी नवल किशोर सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।