
गढ़ाकोटा में बसंत पंचमी पर श्री सिद्ध बालाजी सरकार का 27वाँ सवामनी हवन एवं भजनोत्सव
रिपोर्ट – राधेलाल साहू, गढ़ाकोटा (सागर)
गढ़ाकोटा। नगर के श्री स
गढ़ाकोटा में बसंत पंचमी पर श्री सिद्ध बालाजी सरकार का 27वाँ सवामनी हवन एवं भजनोत्सव
रिपोर्ट – राधेलाल साहू, गढ़ाकोटा (सागर)
गढ़ाकोटा। नगर के श्री सिद्ध बालाजी मंदिर, पथरिया रोड पर श्री सिद्ध बालाजी मंडल गढ़ाकोटा द्वारा विगत 26 वर्षों से आयोजित तीन दिवसीय बसंत मेले की परंपरा इस वर्ष भी जारी रहेगी। 27वाँ आयोजन 22 जनवरी से 24 जनवरी तक श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ सम्पन्न होगा।
आयोजन की शुरुआत 22 जनवरी को अखंड रामायण पाठ से होगी। 23 जनवरी को श्री बालाजी का सवामनी हवन, भजनोत्सव एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। भजन संध्या में श्री बागेश्वर बालाजी म्यूजिकल ग्रुप पथरिया एवं इंदौर के प्रसिद्ध भजन गायक अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे।
24 जनवरी को श्री शिव दरबार में पंचामृत अभिषेक एवं प्रसादी वितरण किया जाएगा। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर श्री बालाजी महाराज का विशेष श्रृंगार एवं विशेष दरबार भी सजाया जाएगा, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा।
मान्यता है कि श्रीराम भक्त हनुमान जी के दरबार में सच्ची श्रद्धा से की गई प्रार्थना से रोग, शोक एवं विपत्तियों का निवारण होता है। इस भव्य मेले में देश-प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्रों से श्रद्धालु पहुंचकर दर्शन लाभ लेते हैं।