logo

भारी वाहनों की लापरवाही से बांका–साहिबगंज रोड जाम, पुलिस परेशान

बांका (बिहार):
बांका जिला के मुख्य मार्ग बांका–साहिबगंज रोड पर आज अचानक भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जाम इतना गंभीर था कि करीब एक घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा। इस दौरान आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जाम के कारण छोटी-बड़ी गाड़ियां, ट्रक, ऑटो, बाइक甚至 साइकिल सवार कहीं के नहीं रह गए। सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे न इधर जाना संभव था और न ही उधर। खासकर स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और मरीजों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
स्थिति इतनी विकट हो गई कि पुलिस प्रशासन भी जाम को नियंत्रित करने में परेशान नजर आया। बड़े ट्रकों और छोटी गाड़ियों के आपस में फंसे रहने से सड़क पर अव्यवस्था फैल गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि समय पर ट्रैफिक व्यवस्था नहीं होने के कारण जाम और भयावह होता चला गया।
करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और प्रशासन की मदद से धीरे-धीरे यातायात बहाल हो सका, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि इस जाम ने प्रशासन की ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि बांका–साहिबगंज मुख्य मार्ग पर स्थायी ट्रैफिक व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी समस्या दोबारा न उत्पन्न हो।
रिपोर्टर: संजीत गोस्वामी
ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन
जय हिंद, जय भारत 🇮🇳

1
13 views