logo

➡️ पूरी गंभीरता से योजनाओं का क्रियान्वयन कराएं, विकास कार्य समय पर पूर्ण किए जाएं : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी



कलेक्टर बैतूल श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने गुरुवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास अंतर्गत संचालित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन सहित सभी जनपद सीईओ उपस्थित रहें।उन्होंने सभी जनपद सीईओ और जनपद के लेखा अधिआरियों को सख्त हिदायत दी कि जल संरचनाओं, एक बगिया मां के नाम इत्यादि कार्यों के तहत प्राप्त आवंटन का व्यय लंबित न रहें। डीडीओ क्रिएटर लॉगिन पर लंबित राशि का भी समय पर आहरण किया जाएं। आगमी जल संरक्षण के कार्यों के लिए भी साइट सिलेक्शन का काम भी प्राथमिकता से पूर्ण कर निर्धारित पोर्टल पर दर्ज कराए।

बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने एक बगिया मां के नाम अभियान के तहत पोल फैंसिंग, जलकुंड और नाडेप इत्यादि कार्यों की जनपदवार समीक्षा कर सभी जनपद सीईओ को अपूर्ण कार्यों को जल्द पूर्ण करने की सख्त हिदायत दीं। उन्होंने कार्यों में संतोषजनक प्रगति नहीं देखते हुए सभी अकाउंट ऑफिसर और सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के अवकाश पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध जारी किश्तों तथा पूर्णतः की स्थिति की समीक्षा कर पूर्णतः में संतोष जनक प्रगति नहीं होने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि 25 जनवरी तक प्रगति नहीं लाने पर सभी जनपद सीईओ के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही व निलंबन का प्रस्ताव प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने सभी जनपद के एओ और ब्लॉक कॉर्डिनेटर को भी एक माह का अवैतनिक करने का नोटिस भी जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त निर्देशित किया अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूर्ण किया जाए।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि सभी जनपदों में "संकल्प से समाधान अभियान" का प्रभावी क्रियान्वयन कर सभी योजनाओं में सेचुरेशन लाया जाएं। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत चिन्हित 554 ग्रामों में शत प्रतिशत पात्रों को लाभान्वित कराए। उन्होंने जल जीवन मिशन की भी समीक्षा कर हर घर जल सर्टिफाइड की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कराने के लिए सभी जनपद सीईओ को निर्देशित किया।

उन्होंने निर्देशित किया कि समग्र अभियान, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र इत्यादि जनहित के कार्यों में भी गति लाएं। अनुग्रह सहायता के लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण किया जाएं। संबल योजना में प्राप्त आवंटन का भी उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए। उन्होंने निर्माण कार्यों को भी गुणवत्ता पूर्ण रूप से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में सभी जनपद के लेखा अधिकारी, ब्लॉक कॉर्डिनेटर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

7
15 views