logo

स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी में कर्तव्य बोध दिवस का हुआ आयोजन

(खेतड़ी) स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी में आज अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान (उच्च शिक्षा) की स्थानीय इकाई तथा राजकीय कन्या महाविद्यालय बबाई के संयुक्त तत्वावधान में कर्तव्य बोध दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान के प्रदेश सहसचिव तथा राजकीय कन्या महाविद्यालय बबाई के प्राचार्य डॉ देवी शंकर शर्मा उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन में मुख्य वक्ता डॉ. प्रो. देवी शंकर शर्मा ने कहा कि आज के समय में अधिकारों की चर्चा अधिक होती है, किंतु कर्तव्यों की स्मृति भी उतनी ही आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कर्तव्य बोध से ही राष्ट्र निर्माण संभव है। शिक्षक को आत्मबोध, स्वबोध एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति सजग रहते हुए अपने दायित्वों का निरंतर आत्ममंथन करना चाहिए। इसी उद्देश्य से कर्तव्य बोध दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता के रूप में उपस्थित विभाग सहसंयोजक डॉ अवतार कृष्ण शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक का कर्तव्य केवल अध्यापन तक सीमित नहीं है, बल्कि राष्ट्र, समाज, परिवार, छात्र, महाविद्यालय तथा अपने विषय के प्रति भी समान रूप से प्रतिबद्ध होना चाहिए। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन व विषय प्रकटीकरण इकाई सचिव डॉ बेगराज कुमावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य महिपाल कुमावत द्वारा की गई। धन्यवाद ज्ञापन विनोद कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन इकाई सह सचिव नरपत सिंह चारण द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय इकाई सदस्य सी. पी. कुलश्रेष्ठ , जगबीर राम,सुरेश कुमार चाहर, उमाशंकर, नवीन कुमार, सुनील कुमार, शीशराम, राकेश कुमार, मीना देवी, ममता यादव, जयप्रकाश गर्ग, हरिराम तर्ड, धर्मवीर जानू सहित अन्य संकाय सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

0
0 views