
डर नहीं, विश्वास रखो'-कलेक्टर ने विद्यार्थियों को दिया आत्मबल का मंत्र, छात्रों से सीधे संवाद
*कोरिया, 22 जनवरी 2026/* बोर्ड परीक्षा का नाम आते ही विद्यार्थियों के मन में तनाव और चिंता घर कर लेती है, लेकिन ऐसे समय में जब प्रशासन स्वयं छात्रों के बीच पहुँचकर उनका हौसला बढ़ाए, तो आत्मविश्वास अपने आप बढ़ जाता है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएँ फरवरी माह में आयोजित होने जा रही हैं। इसी कड़ी में कोरिया कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटना एवं आत्मानंद इंग्लिश मीडियम विद्यालय पटना का भ्रमण कर विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने विद्यार्थियों से आत्मीयता के साथ बात करते हुए कहा, 'परीक्षा आपके ज्ञान को परखने का माध्यम है, आपकी क्षमता को नहीं। तनाव को खुद पर हावी न होने दें, मेहनत ईमानदारी से करें और अपने लक्ष्य पर भरोसा रखें।' उनके शब्दों ने विद्यार्थियों के मन से डर को दूर करने का काम किया।
उन्होंने छात्रों को प्रतिदिन लिखित अभ्यास करने, समय-सारणी बनाकर पढ़ाई करने और बोर्ड के ब्लू प्रिंट को ध्यान में रखकर तैयारी करने के सरल लेकिन प्रभावी मंत्र दिए। उन्होंने कहा कि निरंतर अभ्यास ही सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है।
कलेक्टर ने कहा सफलता की पहली सीढ़ी आत्मविश्वास है तो असफलता की पहली सीढ़ी डर है। आत्मविश्वास से सफलता मिलेगी, वहीं डर से असफलता मिलने की सम्भावना बनी होती है। इसलिए पूरे मनोयोग से पढ़ाई-लिखाई पर फोकस करें।
कलेक्टर ने शिक्षकों से कहा कि वे विद्यार्थियों को केवल पढ़ाएँ ही नहीं, बल्कि उनका मार्गदर्शन और मनोबल भी बढ़ाएँ। उन्होंने अतिरिक्त कक्षाएँ लेकर रिवीजन कराने और पढ़ाई में पीछे रहने वाले छात्रों के लिए अलग से समय देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बताया कि वे नियमित रूप से दसवीं, बारहवीं के छात्र-छात्राओं से मुलाकात करेंगी ताकि उनकी झिझक दूर हो सके, उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक संचालक, प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।