logo

नल जल योजना वरदान या अभिशाप

समस्तीपुर सरायरंजन मानिकपुर ग्राम पंचायत स्थित वार्ड नं 14 में रोड साइड नल जल योजना का मेन पाइप पिछले 25 दिनों से फूटा पड़ा है, जिस कारण जल की बर्बादी के साथ जल की आपूर्ति भी बाधित है l वहां वार्ड मेंबर सियाराम राय के प्रयास से फूटे पाइप को रिपेयर करना का प्रयास भी निष्फल हुआ l वार्ड मेंबर सियाराम राय का कहना है की संबंधित विभाग में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है, अब स्थिति यह है कि जेई साहब फोन नहीं उठा रहे हैं l उसी के पास स्कूल है क्या प्रशासन किसी तरह का दुर्घटना होने के बाद अपनी कुभकर्णी नींद से जागेगा l

0
99 views