
बिल्सी: सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विद्यार्थियों ने लोगों को किया जागरूक, दिलाई सुरक्षा की शपथ
संवाददाता देव ठाकुर बिल्सी (बदायूं)
बिल्सी: सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत गुरुवार को नगर के बाबा इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति सजग करने हेतु विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने दोपहिया व चारपहिया वाहनों को रोककर वाहन चालकों को हेलमेट पहनने एवं सीट बेल्ट लगाने के महत्व के बारे में जागरूक किया। बच्चों ने बड़े ही विनम्र और प्रभावशाली ढंग से वाहन चालकों को बताया कि हेलमेट और सीट बेल्ट न केवल कानून का पालन है, बल्कि यह जीवन की सुरक्षा के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा से संबंधित पोस्टर बनाकर लोगों को यातायात नियमों, सुरक्षित ड्राइविंग, तेज गति से वाहन न चलाने तथा मोबाइल फोन का उपयोग न करने जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए। बच्चों द्वारा बनाए गए पोस्टरों ने राहगीरों का विशेष ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं आम जनता को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई, जिसमें सभी ने यातायात नियमों का पालन करने, स्वयं सुरक्षित रहने तथा दूसरों को भी सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।
विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने सभी लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया। और कहा कि वाहन चलाते समय ड्राइविंग लाईसेन्स का होना मोबाइल पर बात न करना तथा सभी को अपनी नैतिक जिम्मेदारी को समझना चाहिए | जीवन में यातायात नियमों को अनदेखा नहीं करना चाहिए बल्कि उन्हें अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए । उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र में तथा बिना ड्राइविंग लाईसेंस के वाहन नहीं चलाना चाहिए। उन्होंने स्कूल स्टाफ को भी सभी वाहन निर्धारित मानकों एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिए निर्देशित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने विद्यार्थियों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम बच्चों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक होते हैं। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और बच्चों की यह पहल सराहनीय है। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा | संवाद