logo

ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट, राजस्थान के 16 जिलों में मौसम विभाग की चेतावनी जारी

राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा। कोटा संभाग में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम कोहरा दर्ज हुआ। वहीं अधिकतम तापमान बाड़मेर में 29.6 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान करौली में 5.8 डिग्री दर्ज किया गया। जिसके साथ ही मौसम विभाग ने आज यानी 22 जनवरी को जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना जताई है।

झुंझुनूं, सीकर समेत कई जिलों में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट
वहीं कल यानी 23 जनवरी के लिए बीकानेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र व जयपुर, अजमेर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में भी मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। जिस कारण मौसम विभाग ने कई जिलों में डबल अलर्ट जारी किया है। जिसमें झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात, 40-50 KMPH की रफ्तार से तेज हवाएं और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

63
1092 views