logo

26 जनवरी 2026 गणतंत्र दिवस में ’’उल्लास मेला’’ का आयोजन

26 जनवरी 2026 गणतंत्र दिवस में ’’उल्लास मेला’’ का आयोजन

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार ’’उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम’’ अंतर्गत विकसित भारत हेतु 15 वर्ष से अधिक उम्र के वयस्कों को सशक्त बनाना है।

जिन्होनें स्कूली शिक्षा प्राप्त नहीं किया, उल्लास साक्षरता कार्यक्रम के तहत बुनियादी साक्षरता एवं शिक्षा प्राप्त करना और जीवकोपार्जन का अवसर प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है।

साक्षरता और बुनियादी शिक्षा किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व, नागरिक, आर्थिक और जीवन पर्यन्त शिक्षा के अवसरों के एक नई दुनिया खोलती है।

समाज और देश के स्तर पर साक्षरता और बुनियादी शिक्षा एक ऐसी शक्ति के रूप में काम करती है जो विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों को कई गुणा बढ़ा देती है।

भारत सरकार द्वारा इसी कड़ी में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है।

तथा राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर छ0ग0 के निर्देशन में कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कोरिया व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरिया के आदेशानुसार जिले अंतर्गत सोनहत के समस्त ग्राम पंचायतों में उल्लास मेले का आयोजन 26 जनवरी 2025 को बड़े हर्षोल्लास के साथ किया जाना है,

जिसमें ग्राम अंतर्गत समस्त नवसाक्षर, तथा परीक्षा महाअभियान में सफल शिक्षार्थी सम्मिलित होकर उल्लास मेले में अपने अनुभवों को साझा करेंगें,


उल्लास मेला का उद्ेदश्य विभिन्न स्टॉल के तैयार कर व्यवसायिक अनुभव के माध्यम सीखने का अवसर प्राप्त करना, संख्यात्मक ज्ञान के अलावा जीवन कौशल, व्यवहारिक शिक्षा, में विभिन्न व्यस्कों को जानकारी प्रदाय की जानी है।

खबर जन जन की आवाज

101
2680 views