logo

बसपा संगठन को नई मजबूती, ब्रजेश जाटव को मिली मुख्य मंडल कोऑर्डिनेटर झाँसी की जिम्मेदारी

जालौन। बहुजन समाज पार्टी ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। पार्टी नेतृत्व द्वारा भाई ब्रजेश जाटव को मुख्य मण्डल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, जीतेन्द्र दयालु को झांसी मण्डल प्रभारी नियुक्त किया गया है

इसके साथ ही भाई अतर सिंह पाल को बहुजन समाज पार्टी का जालौन जिला अध्यक्ष बनाया गया है। इन नियुक्तियों को पार्टी संगठन को और अधिक सक्रिय व मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

नव नियुक्त पदाधिकारियों ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे तथा पार्टी की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं में इन नियुक्तियों को लेकर उत्साह का माहौल है।

4
165 views