logo

जालौन के नए सीएमओ बने डॉ. वीरेंद्र सिंह कार्यभार संभालते ही दिए सख्त निर्देश

जालौन जनपद के स्वास्थ्य विभाग को नया नेतृत्व मिल गया है। डॉ. वीरेंद्र सिंह ने जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी का पदभार औपचारिक रूप से ग्रहण कर लिया। चार्ज संभालते ही उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर स्पष्ट संदेश दिया कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि जनपद के सभी सरकारी अस्पतालों, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को बेहतर, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और किसी भी तरह की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाए।

कार्यभार ग्रहण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। नए सीएमओ से जनपदवासियों को स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और पारदर्शिता की नई उम्मीद जगी है।

172
7626 views