रियल इस्पात स्टील प्लांट हादसा में 6की मृत्यु, 5घायलों को इलाज हेतु बिलासपुर रिफर......
रियल ईस्पात स्टील प्लांट हादसा में 6 की मृत्यु, 5घायलों को ईलाज हेतु बिलासपुर रिफर
मौके पर कलेक्टर एसपी मौजूद, एसडीएम को जांच के निर्देश
बलौदाबाजार, 22जनवरी 2026/भाटापारा तहसील के बकुलाही स्थित रियल इस्पात प्लांट में आज प्रातः 9.40 बजे क्लीन से निकल रहे डस्ट सेटलिंग चैंबर (DSC) में ब्लास्ट हो जाने की वजह से चैंबर के नीचे मौजूद 6 श्रमिकों की मौके पर मृत्यु हो गई। इसमें 5 श्रमिक घायल होने के कारण उन्हें बिलासपुर, बर्न ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। मौके पर कलेक्टर दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के साथ जिला प्रशासन की टीम मौजूद है। एसडीएम की अध्यक्षता में घटना की विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया है। रियल इस्पात प्लांट को तत्काल सील किया जा रहा है। प्लांट प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है। मृतक एवं घायल श्रमिक अन्य राज्य के हैं