logo

मुख्य विकास अधिकारी, वाराणसी श्री प्रखर कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय तकनीकी समिति एवं किसान दिवस का हुआ आयोजन

जनपद वाराणसी में मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन, सभागार में किसान दिवस के साथ-साथ सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन (आत्मा) योजना एवं कृषि सम्बद्व विभागों की गतिविधियों हेतु के0सी0सी0 ऋण के लिए स्केल आफ फाइनेंस निर्धारित करने हेतु जिला स्तरीय तकनीकी समिति(डी0एल0टी0सी0) की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें कृषि विभाग के साथ-साथ , पशुपालन विभाग, दुग्धशाला विभाग, सिंचाई खण्ड जौनपुर, नलकूप, लधुडाल नहर खण्ड, बन्धी प्रखण्ड, लधु सिंचाई विभाग, उद्यान, सहकारिता, रेशम, वन विभाग ,जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक, गन्ना विभाग, के0वी0के0 के वैज्ञानिक , पुलिस विभाग के अधिकारी एवं जनपद के समस्त विकास खण्डों से कृषकों द्वारा सहभागिता किया गया। मंच का संचालन उप कृषि निदेशक अमित जायसवाल ने किया।

जिला कृषि अधिकारी द्वारा विभिन्न फसलों पर वित्तमान निर्धारण के सम्बन्ध में कृषकों को विस्तार से अवगत कराते हुए विभिन्न फसलों की लिस्ट सभी किसानों को उपलब्ध कराया गया तथा किसानों से वास्तविक लागत के बारे में पूछा गया ताकि उसी के हिसाब से विभिन्न फसलों का वित्तमान निर्धारण किया जा सके। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक द्वारा सासमायिक फसलों पर जानकारी देते हुए खरपतवारों के लिए मेटा सल्फो सल्फ्यूरान उपयोग करने एवं गेहॅू में बाली बनते समय माइक्रोन्यूट्रिएंट बोरान एवं पोटाश का प्रयोग करने के साथ ही जैविक प्राकृतिक खेती अपनाएं जाने हेतु कृषकों को अनुरोध किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा क्षेत्र में पशुओं के लिए एंबुलेंस सुविधा के बारे में अवगत कराया गया तथा बताया गया कि इसका टोल फ्री नम्बर-1962 है जिस पर डायल करने पर पशुओं के इलाज के लिए उनके घर पर एंबुलेंस जायेगी तथा पशुओं का इलाज निःशुल्क किया जायेगा। फोन न लगने पर किसी समस्या के लिए अपने ब्लाॅक के पशु चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करने पर भी एंबुलेंस घर पहुंच जायेगी ।

कृषक गोपाल नारायण सिंह चिरईगांव के द्वारा बताया गया की छाही गोपपुर में धान क्रय सेंटर नहीं बनाया गया है , संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया की चिरईगांव में गौरा कला, नारायणपुर एवं जालूपुर 3 केंद्र संचालित है ,कृष्णानंद पांडे हरहुआ द्वारा सूर्य घर से संबंधित पर शिकायत की गई । राज इंटरप्राइजेज, वन विभाग, बिजली विभाग ,नलकूप विभाग से किसानों ने अपनी समस्याएं बताई । कृषक वीरेंद्र पटेल द्वारा बताया गया की फसल बीमा का पैसा अभी नहीं मिला । राधा कृष्ण पांडे द्वारा अवगत कराया गया कि केसीसी की लिमिट 3 लाख है, इसको 5 लाख कराया जाए । कृषक, सुभाष चन्द्र वर्मा द्वारा धान क्रय केंद्र पर अभी बोरा उपलब्ध नहीं है। आयर हरहुआ में बोरे उपलब्ध कराए जाएं ,कृष्णानंद पांडे द्वारा सूर्य घर का बॉक्स बदलने की शिकायत की गयी, दिनेश सिंह द्वारा 2025 नंदपुर ट्यूबेल की बैटरी चोरी हो गई जल मिशन द्वारा अभी तक बैटरी नहीं लगाई जा रही है। सामूहिक कृषक के द्वारा बताया गया कि सागौन अन्य पेड़ काटने पर 1140 रुपए जमा करना होता है जिसे वापस कराया जाय। मनोज यादव काशी विद्यापीठ द्वारा बताया गया कि नलकूप की नाली पूरी तरह से बनी नहीं है जिससे सिंचाई नहीं हो पा रही है। उप कृषि निदेशक द्वारा पिछली किसान दिवस में 6 शिकायतें के बारे में कृषको को अगवत कराते हुए उनका निस्तारण के बारे में अवगत कराया गया ।

मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि समय से फार्मर रजिस्ट्री करवाये, पीएम किसान के ऐसे 74000 किसान अपने जिले में जिनकी अभी तक फॉर्मर रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है । अतः कृषकों से फॉर्मर रजिस्ट्री कराए जाने हेतु अनुरोध किया गया, अन्यथा 1 अप्रैल से पीएम किसान की किस्त नहीं मिल पाएगी साथ ही अवगत कराया गया कि 15 से 20 हजार किसान का डाटा ऐसे हैं जो बिल्कुल सही है 10000 किसान के नाम आदेश में हैं जो कि लेखपाल के द्वारा बोला गया है कि इसको सही कर दिया। 25 से 30 हजार नाम मैच स्कोर लेखपाल द्वारा सही किया जा रहा है आने वाले समय में फार्मर रजिस्ट्री एवं फैमिली आईडी से सभी योजनाएं लिंक हो जाएंगे । इसलिए समस्त कृषकों को फार्मर रजिस्ट्री के साथ ही फैमिली आई0डी0 बनाने हेतु अनुरोध किया गया। फार्मर रजिस्ट्री एवं फैमिली आई0डी0 न बनाने वालें कृषकों को 01 अप्रैल, 2026 से अन्य विभाग की योजनाओं के साथ ही पी0एम0किसान सम्मान निधि का लाभ नही मिल सकेगा। अन्त में उप कृषि निदेशक द्वारा किसान दिवस में आये हुए सभी विभागों के अधिकारियों एवं कृषक बन्धुओं का आभार व्यक्त करते हुए बैठक समापन की घोषणा की गयी।

5
100 views