logo

*राँची नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12877/12878) का मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन पर कल से ठहराव हेतु रेलवे द्वारा अधिसूचना हुयी जारी..*


मोहम्मदगंज।पलामू।झारखंड
माननीय सांसद पलामू श्री विष्णु दयाल राम के द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2026 को रात्रि 10:00 बजे मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन पर बहुप्रतीक्षित 12877/78 गरीब रथ ट्रेन के ठहराव हेतु आयोजित कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाकर विधिवत रूप से शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर माननीय सांसद ने हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के विशेषकर, मोहम्मदगंज, हैदरनगर, उटारी रोड़ एवं कांडी प्रखंड की जनता को भारी संख्या में उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सफल बनाने का अनुरोध किया है।

श्री राम ने कहा कि राँची नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12877/12878) झारखंड एवं बिहार के लाखों यात्रियों के लिए जीवन-रेखा के समान है। इस ट्रेन से प्रतिदिन बड़ी संख्या में छात्रों, नौकरीपेशा व्यक्तियों, व्यापारियों, मरीजों एवं दिल्ली आने-जाने वाले आम यात्रियों द्वारा यात्रा की जाती है। उक्त महत्वपूर्ण ट्रेन का मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन जो कि पलामू संसदीय क्षेत्र का एक प्रमुख स्टेशन है। उक्त ट्रेन के ठहराव होने से मोहम्मदगंज प्रखंड, हैदरनगर प्रखंड, उटारी रोड़ एवं कांडी प्रखंड तथा बिहार की सीमा से लगे कई गाँवों के लोगो को आवागमन होगी सुगम। इस क्षेत्र से बड़ी संख्या में यात्री नियमित रूप से राँची, नई दिल्ली और अन्य महानगरों की ओर आते-जाते हैं।

माननीय सांसद ने इसके लिए देश के यस्शवी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं आदरणीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी के प्रति पलामू संसदीय क्षेत्र की समस्त जनता की ओर से हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है।

26
3123 views