logo

हैंडपंप खराब, शोरगुल हावी: पहाड़ी में बच्चों की पढ़ाई पर संकट

मिर्ज़ापुर। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहाड़ी के ग्राउंड में संचालित कस्तूरबा बालिका विद्यालय पड़री, प्राथमिक विद्यालय पड़री तथा मां सरस्वती मंदिर में पठन-पाठन की स्थिति गंभीर होती जा रही है। विद्यालय परिसर के समीप वर्षों से खराब पड़ा हैंडपंप आज तक दुरुस्त नहीं कराया जा सका है, जिससे बच्चों और शिक्षकों को पीने के पानी के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
स्थानीय निवासी कमलेश दुबे -सदस्य ज्ञानानंद इंटर कॉलेज पडरी मिर्ज़ापुर ने आरोप लगाया कि हैंडपंप की मरम्मत के नाम पर कई बार भुगतान दिखाया गया, बावजूद इसके जमीनी स्तर पर समस्या जस की तस बनी हुई है। यह स्थिति तब है, जब विकासखंड पहाड़ी के अधिकारी नियमित निरीक्षण का दावा करते हैं और समय-समय पर उच्चाधिकारी भी यहां निरीक्षण पर आते हैं। इसके बाद भी बच्चों के लिए बुनियादी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है।
इधर, उसी ग्राउंड में इन दिनों क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। खेलकूद के दौरान लगे बड़े-बड़े लाउडस्पीकरों और लगातार होने वाले शोरगुल के कारण कक्षाओं में पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हो रही है। शिक्षण कार्य बाधित होने से छात्र-छात्राओं की एकाग्रता भंग हो रही है और उनका शैक्षणिक भविष्य दांव पर लगा है।
चौंकाने वाली बात यह है कि इस गंभीर समस्या पर न तो खंड शिक्षा अधिकारी की नजर पड़ रही है और न ही दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्यों द्वारा कोई ठोस पहल की जा रही है। जबकि ठीक पास में ज्ञानानंद इंटर कॉलेज भी स्थित है, इसके बावजूद समन्वय बनाकर समाधान की दिशा में कोई प्रयास दिखाई नहीं देता।
स्थानीय अभिभावकों और जागरूक नागरिकों का कहना है कि बच्चों के भविष्य के साथ हो रहे इस खिलवाड़ के लिए जिम्मेदार कौन है? क्या शिक्षा विभाग, विद्यालय प्रशासन या फिर विकासखंड के अधिकारी? लोगों ने मांग की है कि अविलंब हैंडपंप को ठीक कराया जाए, खेल गतिविधियों को शिक्षण समय से अलग किया जाए और शोरगुल पर रोक लगाई जाए, ताकि बच्चों को शांत वातावरण में शिक्षा मिल सके।
यदि शीघ्र ही ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो अभिभावक और ग्रामीण आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।

94
3960 views