logo

*संवैधानिक पदों की गरिमा या निजी आस्था ? मंत्री के पैर छूते अधिकारियों पर उठे सवाल*

*संवैधानिक पदों की गरिमा या निजी आस्था? मंत्री के पैर छूते अधिकारियों पर उठे सवाल*

*अधिकारियों द्वारा मंत्री के पैर छूने का वीडियो वायरल, प्रशासनिक शिष्टाचार पर उठे सवाल*
देवरिया।उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के पैर छूते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। इसको लेकर प्रशासनिक हलकों से लेकर आम लोगों के बीच चर्चाओं का दौर जारी है। वायरल वीडियो में देवरिया के जिला विकास अधिकारी (DDO) सुशील कुमार सिंह एवं सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (ARTO) आशुतोष कुमार शुक्ल मंत्री के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मंगलवार को बलिया से देवरिया जनपद के लार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रोपन छपरा में आयोजित स्वर्गीय भद्रसेन की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही मंत्री का काफिला बलिया–देवरिया को जोड़ने वाले भागलपुर पुल को पार कर देवरिया की सीमा में प्रवेश किया, वहां पहले से मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
काफिला रुकते ही एक अधिकारी ने मंत्री को गुलदस्ता भेंट किया और उनके पैर छुए। इसके बाद जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार सिंह तथा फिर ARTO आशुतोष कुमार शुक्ल भी मंत्री के पैर छूते नजर आए। इसी दौरान मौजूद किसी व्यक्ति द्वारा इस दृश्य का वीडियो और तस्वीरें बना ली गईं, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
मामले को लेकर जब ARTO आशुतोष कुमार शुक्ल से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला, वहीं जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार सिंह का फोन भी नहीं उठ सका। अधिकारियों की चुप्पी के चलते पूरे मामले पर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है।
वायरल तस्वीरों और वीडियो को लेकर जहां कुछ लोग इसे व्यक्तिगत आस्था और सम्मान से जोड़कर देख रहे हैं, वहीं कई लोग इसे प्रशासनिक मर्यादा और संवैधानिक पदों की गरिमा से जोड़कर सवाल खड़े कर रहे हैं। फिलहाल मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जबकि मंत्री का काफिला इसके बाद कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गया था।

1
0 views