logo

नाला जाम, गणगौर मैदान बदहाल

लालसोट

गणगौर लोकपर्व और हेला-ख्याल संगीत दंगल के लिए पहचाने जाने वाले गणगौर मेला मैदान की बदहाली जिम्मेदारों की अनदेखी उजागर कर रही है। दो दिनों से गंदे पानी का नाला जाम होने से सड़क पर कीचड़ और दुर्गंध फैल गई है, जिससे आमजन को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं।

5
275 views