logo

पति की मृत्यु के बाद पत्नी ने भी ली अंतिम सांस

उजियारपुर प्रखंड की परोरिया पंचायत के वार्ड संख्या-11 में जीवन और मृत्यु के अटूट बंधन की दुर्लभ मिसाल देखने को मिली। यहां बुजुर्ग किसान दंपती युगेश्वर राय (95) और उनकी पत्नी तेतरी देवी (90) का निधन एक ही दिन कुछ ही समय के अंतराल में हो गया।
सात फेरों के साथ जीवन भर साथ निभाने वाले इस दंपती ने अंतिम विदाई भी साथ ही ली। स्वजनों के अनुसार, रविवार की देर रात पहले युगेश्वर राय ने अंतिम सांस ली।

मरते दम तक निभाया साथ...

परिवार के सदस्य उनके अंतिम संस्कार की तैयारी और विचार-विमर्श में जुटे ही थे कि इसी बीच उनकी पत्नी तेतरी देवी ने भी पति के समीप ही दम तोड़ दिया।

इसे कहते हैं जीवन-मरण का संग'

सोमवार की सुबह जैसे ही दंपती के एक साथ निधन की खबर गांव में फैली, शोक की लहर दौड़ गई। दंपती के अंतिम दर्शन के लिए गांव और आसपास के क्षेत्रों से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर किसी के मुंह से अनायास यही निकल रहा था- इसे कहते हैं जीवन-मरण का संग।

युगेश्वर राय और तेतरी देवी अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। दंपती के तीन पुत्र जीवछ राय, रंजीत राय और राजीव राय के अलावा दो पुत्रियां भी हैं। सभी शादीशुदा हैं और बाल-बच्चों वाले हैं।

सोमवार को गाजे-बाजे के साथ दंपती के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार बेगूसराय जिला के तेघड़ा स्थित अयोध्या घाट में गंगा तट पर किया गया।

इस भावुक घटना पर उजियारपुर दक्षिणी भाजपा मंडल अध्यक्ष पंडित अविनाश कुमार झा, महामंत्री विकास साह, राकेश साह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कृष्णदेव राय, अरविंद सिंह, मुखिया श्रीराम साह उर्फ मनोज कुमार सहित कई प्रमुख लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की।

3
386 views