logo

2026विष्णुदेव साय कैबिनेट की अहम बैठक: नई आबकारी नीति को मंजूरी, कई बड़े फैसले

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 21 जनवरी को सिविल लाइन्स स्थित सीएम निवास कार्यालय में आयोजित छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए ���। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बैठक के बाद फैसलों की जानकारी दी।मुख्य फैसलेनई आबकारी नीति 2026-27 को मंजूरी: कैबिनेट ने छत्तीसगढ़ आबकारी नीति 2026-27 को स्वीकृति दी। इसमें बार नीति, आहाता नीति और शराब दुकानों के संचालन से जुड़े प्रावधान शामिल हैं। आबकारी विभाग को कार्यान्वयन के लिए अधिकृत किया गया ��।नरसी मोंजी इंस्टीट्यूट को भूमि आवंटन: नवा रायपुर में नरसी मोंजी इंस्टीट्यूट को 40 एकड़ भूमि 90 वर्ष की लीज पर दी गई। शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देने वाला कदम ��।रायपुर पुलिस कमिश्नर सिस्टम विस्तार: 23 जनवरी से रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू। एयरपोर्ट, नवा रायपुर जैसे क्षेत्रों को शामिल करने पर चर्चा, दायरा बढ़ाने पर सहमति ���।SVM को भूमि आवंटन: राज्य विद्यालय मित्र (SVM) को 40 एकड़ जमीन 90 साल की लीज पर �।बैठक का महत्वबजट सत्र से पहले हुई इस बैठक में विकास, कानून व्यवस्था और जनकल्याण पर फोकस रहा। धान खरीदी, स्टार्टअप हब और जनहित मुद्दों पर भी विचार-विमर्श हुआ ��। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "ये फैसले राज्य के हित में हैं" �।AIMA मीडिया न्यूज आपके लिए लाई ताजा रिपोर्ट। अधिक अपडेट्स के लिए जुड़े रहें! ��

0
0 views