logo

बीपीएस महिला विश्वविद्यालय में शिक्षा-संस्कृति-अध्यात्म का ऐतिहासिक संगम, डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन

खानपुर कलां, 20 जनवरी।
भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां में मंगलवार को शिक्षा, संस्कृति और अध्यात्म का ऐतिहासिक संगम देखने को मिला। हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री श्री महिपाल सिंह ढांडा ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के अंतर्गत लगभग 90 लाख रुपये की लागत से निर्मित अत्याधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर जनता टीवी के तत्वावधान में आयोजित भजन क्लबिंग कार्यक्रम ने पूरे परिसर को भक्तिमय और उल्लासपूर्ण वातावरण से सराबोर कर दिया।

डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण कालूवाला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री अनिल सांगवान द्वारा सीएसआर के तहत कराया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुदेश ने की।

नई डिजिटल लाइब्रेरी में ई-बुक्स, ऑनलाइन जर्नल्स, शोध सामग्री एवं विश्व स्तरीय शैक्षणिक संसाधनों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे छात्राओं को अध्ययन, शोध एवं नवाचार के लिए अत्याधुनिक मंच प्राप्त होगा।

शिक्षा मंत्री बोले — तकनीक से जुड़े बिना शिक्षा अधूरी
शिक्षा मंत्री श्री महिपाल सिंह ढांडा ने अपने संबोधन में कहा कि
“आज के डिजिटल युग में शिक्षा को तकनीक से जोड़ना अनिवार्य है। यह डिजिटल लाइब्रेरी छात्राओं को वैश्विक ज्ञान से जोड़ने का कार्य करेगी और उन्हें आत्मनिर्भर एवं प्रतिस्पर्धी बनाएगी। सीएसआर के माध्यम से शिक्षा क्षेत्र में किया गया यह प्रयास सराहनीय और प्रेरणादायी है।”

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार महिला शिक्षा, डिजिटल सशक्तिकरण एवं अनुसंधान को निरंतर बढ़ावा दे रही है और ऐसे प्रयास प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।

कुलपति प्रो. सुदेश — समग्र शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम
कुलपति प्रो. सुदेश ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि
“यह डिजिटल लाइब्रेरी हमारी छात्राओं को विश्वस्तरीय शैक्षणिक संसाधनों से जोड़ने का माध्यम बनेगी। इससे न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि शोध और नवाचार को भी नई दिशा मिलेगी।”

उन्होंने कहा कि “भजन क्लबिंग जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम युवाओं को अपनी परंपरा, आध्यात्मिक मूल्यों और राष्ट्र प्रेम से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं। शिक्षा के साथ संस्कृति का समन्वय ही विश्वविद्यालय की पहचान है।”

भजन क्लबिंग कार्यक्रम बना आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित भजन क्लबिंग में देश के 10 प्रसिद्ध गायकों ने आध्यात्मिक भजनों, देशभक्ति गीतों एवं होली के रंगारंग गीतों की मनोहारी प्रस्तुतियां दीं। होली गीतों के दौरान की गई पुष्प वर्षा ने वातावरण को भक्तिमय, आनंदमय और उल्लासपूर्ण बना दिया। छात्राएं एवं उपस्थित दर्शक भावविभोर नजर आए।

यह आयोजन विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक यादगार पहल साबित हुआ।

उद्घाटन समारोह में श्री अनिल सांगवान, एल पी एस बोर्असड के चेयरमैन श्री राजेश जैन, भाजपा गोहाना जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक, चेयरमैन रजनी विरमानी , इंद्रजीत विरमानी, एस एस बी के सदस्य विकास दहिया, जय सिंह दहिया कुलसचिव प्रो शिवालिक यादव भी उपस्थित रहे।

फोटो कैप्शन
कैप्शन-1 :
हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री महिपाल सिंह ढांडा मंगलवार को बीपीएस महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां में सीएसआर के तहत निर्मित डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन करते हुए। साथ में कुलपति प्रो. सुदेश व श्री अनिल सांगवान।

कैप्शन-2
बीपीएस महिला विश्वविद्यालय में डिजिटल लाइब्रेरी उद्घाटन समारोह के दौरान मंच पर उपस्थित शिक्षा मंत्री श्री महिपाल सिंह ढांडा, कुलपति प्रो. सुदेश एवं गणमान्य अतिथि

2
435 views