नकल माफिया हाकम को हाई कोर्ट से मिली जमानत, शिक्षा जगत में फिर छिड़ी बहस
नकल माफिया हाकम को हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद शिक्षा जगत और प्रशासनिक हलकों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। लंबे समय से जेल में बंद हाकम पर संगठित तरीके से परीक्षाओं में नकल कराने और शिक्षा व्यवस्था को प्रभावित करने के गंभीर आरोप हैं।हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान जमानत याचिका पर विचार करते हुए हाकम को सशर्त जमानत प्रदान की। अदालत के इस फैसले के बाद जहां एक ओर कानूनी प्रक्रिया को लेकर बहस शुरू हो गई है, वहीं दूसरी ओर छात्र और अभिभावक वर्ग में नाराज़गी भी देखी जा रही है।प्रशासन की ओर से कहा गया है कि जमानत मिलने का मतलब दोषमुक्त होना नहीं है और मामले की जांच व कानूनी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। वहीं शिक्षा व्यवस्था को नकल माफियाओं से मुक्त करने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है।