logo

खेरागढ़ में मेडिकल स्टोर से लाखों की चोरी, पुलिस रात्रि गश्त पर उठे सवाल

खेरागढ़ कस्बे में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। महाराजा अग्रसेन मार्ग स्थित बस स्टैंड के पास पवन ड्रग हाउस को अज्ञात चोरों ने देर रात निशाना बनाते हुए दवाइयों और नगदी पर हाथ साफ कर दिया।
जानकारी के अनुसार चोरों ने रात के समय मेडिकल स्टोर के शटर का ताला तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और काउंटर व रैक में रखी महंगी व आवश्यक दवाइयाँ समेट ले गए। दुकान संचालक पवन मित्तल ने बताया कि चोर करीब 10 से 12 हजार रुपये की नगदी तथा लगभग तीन लाख रुपये मूल्य की दवाइयाँ चोरी कर ले गए।
घटना का खुलासा सुबह उस समय हुआ जब मॉर्निंग वॉक पर निकले स्थानीय लोगों ने मेडिकल स्टोर का शटर उठा हुआ देखा। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना दुकान मालिक को दी। सूचना मिलते ही पवन मित्तल सुबह करीब सवा छह बजे मौके पर पहुंचे। दुकान के अंदर सामान बिखरा पड़ा देख उन्होंने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। अज्ञात चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस वारदात के बाद क्षेत्र के व्यापारियों में रोष है। व्यापारियों ने रात्रि गश्त बढ़ाने, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस पिकेट लगाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते गश्त प्रभावी होती तो इतनी बड़ी चोरी को रोका जा सकता था।
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

53
2454 views