logo

न्यायाधीश ने बुजुर्गों से पूछे उनके हाल: साफ-सफाई, भोजन और सुविधाओं की जानकारी ली; जरूरी निर्देश दिए

झालावाड़ राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झालावाड़ की सचिव एवं अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश शशि गजराना ने खानपुर स्थित वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। यह वृद्धाश्रम सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, झालावाड़ के तहत संचालित है।

निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश गजराना ने वृद्धाश्रम परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था और भोजनशाला का जायजा लिया। उन्होंने वहां रह रहे बुजुर्गों से भोजन सामग्री, डाइट चार्ट, पेयजल तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। साथ ही, बुजुर्गों की मासिक चिकित्सकीय जांच के बारे में भी पूछा।

निरीक्षण के समय वृद्धाश्रम में निवास कर रहे व्यक्तियों की उपस्थिति पंजिका और संधारित की जा रही पत्रावलियों का भी अवलोकन किया गया। इस दौरान वृद्धाश्रम में कुल 11 बुजुर्ग मौजूद पाए गए, जबकि केयर टेकर गैरमौजूद मिला।
इस अवसर पर मौजूद बुजुर्गों को 'अवेयरनेस मॉड्यूल फॉर सीनियर सिटीजन' अभियान के तहत कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। इसमें केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं, पेंशन योजनाएं, राष्ट्रीय विधिक सहायता हेल्पलाइन नंबर 15100 और भरण-पोषण संबंधी कानून शामिल थे।

उन्हें राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित “मीडिएशन फॉर द नेशन” अभियान और आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी बताया गया।
Aima media jhalawar













4
478 views