logo

झालरापाटन में तीन सट्टेबाज गिरफ्तार: पुलिस ने 6 हजार रुपए नकद, 10 मोबाइल और केलकुलेटर बरामद किया

झालरापाटन शहर थाना पुलिस ने सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन सट्टा खाईवालों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 6 हजार रुपए नकद, तीन कैलकुलेटर, 10 मोबाइल फोन और सट्टे का हिसाब बरामद किया गया है।जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया- यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा के निर्देशन में हुई। उप अधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा, थानाधिकारी अलका विश्नोई, उप निरीक्षक सुनील कुमार, हेड कॉन्स्टेबल प्रीतम सिंह, सीताराम, कॉन्स्टेबल पवन कुमार, मुकेश कुमार, महिला कॉन्स्टेबल धन्नी, विजय सिंह, प्रवीण कुमार और आसूचना अधिकारी करण सिंह की टीम ने इसे अंजाम दिया।

पशुपतिनाथ मंदिर के पीछे दबिश देकर पकड़ा

टीम ने पशुपतिनाथ मंदिर के पीछे दबिश देकर सट्टे की पर्चियां काटते हुए तीन खाईवालों को गिरफ्तार किया। इनमें झालरापाटन नई सब्जी मंडी के पास निवासी हरिशंकर भील, अखाड़ा गली निवासी नरेंद्र कुमार माली और असनावर के रामपुरिया मोहल्ला निवासी चेतन भील शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपी आपस में मिलकर मोबाइल से सट्टे की खाईवाली करते थे। कुछ सट्टा लगाने वाले नकद पैसे देते थे, जबकि कुछ मोबाइल फोन पर सट्टा लगवाकर फोन-पे के माध्यम से रकम का भुगतान करते थे।
Aima media jhalawar








4
411 views