logo

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की पाँचवीं किश्त आज होगी हस्तांतरित



जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर परिषद सभागार में राज्य स्तरीय आयोजन का सीधा प्रसारण

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा डीबीटी के माध्यम से किसानों के खातों में भेजेंगे एक हजार रुपए

जैसलमेर।(सी आर देवपाल म्याजलार)।
राज्य सरकार द्वारा किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में संचालित मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत गुरुवार को पात्र किसानों को योजना की पाँचवीं किश्त का हस्तांतरण किया जाएगा। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम गुरुवार 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे नगरपरिषद सभागार जैसलमेर में आयोजित होगा।इस कार्यक्रम के दौरान जिला सिरोही के अरविंद पैवेलियन स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से एक हजार रुपए की राशि हस्तांतरित करेंगे एवं लाभार्थी किसानों से सीधा संवाद भी करेंगे। प्रभारी अधिकारी सामान्य अनुभाग सक्षम गोयल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा योजना के तहत पात्र किसानों को प्रति वर्ष सहायता राशि प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में पाँचवीं किश्त का हस्तांतरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन जिला ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर तक किया जाएगा जहां राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। साथ ही जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने वीडियो वेबकास्टिंग की व्यवस्था करने तथा जिला, ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर लाइव प्रसारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।यह कार्यक्रम राज्य सरकार की किसान कल्याण एवं उत्थान के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है एवं किसानों को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

8
777 views